बालिकाओं को गुड़, चना व लोहे की कढ़ाई वितरित की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान में महिला विंग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बालिका दिवस के पांच दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन बालिकाओं को गुड़, चना व लोहे की कढ़ाई वितरित की गई।
रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद् की महिला संयोजिका श्रीमती पूनम नैथानी ने किया। उन्होंने कहा कि बेटियो में खून की कमी को दूर करने के लिए परिषद् ने पूरे भारत में गुड़, चना, लोहे की कढ़ाई वितरण करने का अभियान चला रखा है। लोहे की कढ़ाई में सब्जी बनाने से आयरन मिलता है। परिषद् के अध्यक्ष गोपाल चन्द्र बंसल ने कहा कि बालिकाओं में खून की कमी दूर करने के लिए समय-समय पर आयरन युक्त आहार गुड़, चना इत्यादि लेना चाहिए। इस अवसर पर जेपी इंटर कॉलेज की 5 बालिकाओं को गुड़, चना व 5 बालिकाओ को लोहे की कढ़ाई वितरित की गई। कार्य का संचालन महिला प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष गोपाल चन्द्र बंसल, सचिव श्याम सुंदर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महिला प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, महिला संयोजिका श्रीमती पूनम नैथानी, श्रीमती राजकमल माहेश्वरी, श्रीमती रश्मि त्रिपाठी, श्रीमती साधना त्रिपाठी, आंकाक्षा बिष्ट, राधेश्याम शर्मा, कैलाश अग्रवाल, राजेन्द्र जखमोला, टीआर पांथरी, अवधेश अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, सेवक राम मनुजा, केसी कुकरेती आदि मौजूद थे।