बाइडेन के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में बम विस्फोट की धमकी से सनसनी
वशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण से ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट में बम धमाके की धमकी से सनसनी फैल गई। आनन-फानन में सुप्रीम कोर्ट की इमारत में तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, तलाशी में सुरक्षाबलों को अभी तक कुछ नहीं मिला है।
कोर्ट के प्रवक्ता काथलीन अरबेर्ग ने कहा, श्श्कोर्ट को बम की धमकी दी गई, इमरात और मैदान को जांचा गया है। इमारत को खाली नहीं कराया जा रहा है।श्श् कोर्ट अमेरिकी संसद के पास ही है, जहां बाइडेन राष्ट्रपति और कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रही हैं। शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई पूर्व राष्ट्रपति सहित बड़ी संख्या में मेहमान पहुंचे हैं।
6 जनवरी की हिंसा के बाद अमेरिकी राजधानी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यूएस कैपिटल में 25 हजार से अधिक सैनिकों को तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व है। कैपिटल हिल के आसपास रास्तों पर बैरिकेड लगाए गए हैं और हर आने-जाने वाले की जांच पड़ताल की जा रही है।