गणतंत्र दिवस: सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे सत्यप्रकाश थपलियाल, डॉ. माधुरी डबराल, दिनेश कुकरेती, शशि प्रभा रावत सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे सेवानिवृत्त शिक्षक सत्यप्रकाश थपलियाल, डॉ. माधुरी डबराल, गौरैया संरक्षक दिनेश कुकरेती, सर्वोदय सेविका श्रीमती शशि प्रभा रावत को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।
तहसील परिसर में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सत्य प्रकाश थपलियाल सेवानिवृत्त शिक्षक को निराश्रित बालक-बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उनके प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. माधुरी डबराल को आम जनमानस को जैविक खाद के उपयोग हेतु बढ़ावा देकर पर्यावरण सुरक्षित करने के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. डबराल ने अब तक पौड़ी और चमोली जनपद के 500 परिवारों को जैविक खाद बनाने का प्रशिक्षण देकर पर्यावरण सुरक्षा को प्रेरित किया। दिनेश कुकरेती को गौरैया संरक्षण के लिए उनके द्वारा किये गये बेहतर प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। दिनेश कुकरेती ने अभी तक 10 हजार प्लाईवुड के गौरैया आवास बनाकर उन्हें वितरण कर गौरैया संरक्षण करने का बेहतर प्रयास किया है। सर्वोदय सेविका श्रीमती शशि प्रभा रावत को बोक्सा जनजाति के वंचित तबके के बालक-बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनके विशिष्ट प्रयासों हेतु सम्मानित किया गया।
डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. अभिषेक गोयल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद निदेशक, उच्च शिक्षा उत्तराखंड हल्द्वानी का संदेश पढ़ा गया। एनसीसी कैडेट शुभम रावत ने भाषण दिया, जबकि शिवानी नेगी ने कविता प्रस्तुत की। महाविद्यालय के वरिष्ठतम प्रोफेसर एमडी कुशवाहा द्वारा स्वरचित कविता प्रस्तुत की गई। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. अभिषेक गोयल ने कहा कि हमें अपने अधिकारों को स्मरण में रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 1947 को हम आजाद हुए और 26 जनवरी 1950 को हम गणतंत्र हुए। यह दिन हम सबके लिए गर्व एवं गौरवान्वित का दिन है तथा हमें उन सभी भारत माता के महान सपूतों को याद करना चाहिए जिन्होंने देश के गौरव व मान को बनाये रखने के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सुभाष चतुर्वेदी और कुमुद चतुर्वेदी सम्मानित
कोटद्वार। 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्थान सेवा समिति कोटद्वार के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह बिष्ट “गढ़वाली” ने क्षेत्र में उच्च कोटि का शिक्षण कार्य करा रहे ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल के निदेशक सुभाष चतुर्वेदी एवं श्रीमती कुमुद चतुर्वेदी को पुष्पगुच्छ के साथ शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर आधारित राहुल सांकृत्यायन द्वारा रचित पुस्तक भी भेंट की गई। इस अवसर पर शैलेन्द्र्र ंसह बिष्ट ने बताया कि गुरु ज्ञान के दीप की ज्योति से मन अवलोकित कर देता है। गुरु ही देश के भविष्य को तरासने का कार्य करता है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका रेखा गौड़, शोभा बहुगुणा भण्डारी, अनिल पंत, दीक्षा सुन्दरियाल, दीप्ति बहुखंडी, आशीष बहुगुणा, रेखा चौहान, संगीता राणा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस पर राप्रावि मेरूड़ा में बच्चों को बांटी पठन व लेखन सामग्री
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जयहरीखाल ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा में गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
विद्यालय में सर्वप्रथम प्रधानाध्यापक राजीव थपलियाल ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका श्रीमती रिद्धि भट्ट ने किया। इस अवसर पर कैलाश चंद थपलियाल (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य) काशीरामपुर तल्ला निवासी कोटद्वार की ओर से अपनी स्वर्गीय धर्मपत्नी श्रीमती बसंती देवी थपलियाल की स्मृति में विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों के लिए उपलब्ध कराई गई स्टेशनरी किट वितरित की गई। किट में बच्चों के लिए पठन-लेखन व खेल सामग्री उपलब्ध थी। प्रधानाध्यापक राजीव थपलियाल ने कहा कि 1947 को हम आजाद हुए और 26 जनवरी 1950 को हम गणतंत्र हुए। यह दिन हम सबके लिए गर्व एवं गौरवान्वित का दिन है तथा हमें उन सभी भारत माता के महान सपूतों को याद करना चाहिए जिन्होंने देश के गौरव व मान को बनाये रखने के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के बेहतरीन एथलीट रहे पल बहादुर उपस्थित रहे, जो कि वर्तमान में भारतीय सेना में पैरा कमांडो हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्रीमती रेनू देवी, आशा कार्यकत्री श्रीमती लक्ष्मी जदली, आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती अंजू देवी, भोजनमाता अनीता देवी, लक्ष्मी देवी ध्यानी, पूनम जोशी, चंद्रावती, सुनीता देवी, लक्ष्मी जदली, सुषमा देवी, पिंकी देवी, सतेश्वरी देवी, शिवानी भारद्वाज, प्रतिभा जदली, अनीता देवी, पायल जदली, राखी जदली, शीतल ध्यानी, मनीषा, गौरव, सूरज, प्रियांशी आदि मौजूद थे।
धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
कोटद्वार। पूर्व सैनिक, अद्र्धसैनिक एवं सामाजिक विकास संस्था ने 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर भाबर गैस एजेन्सी के मैनेजर कैलाश सिंह अधिकारी को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष आनन्द बल्लभ घिल्डियाल ने गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इसी दिन देश का संविधान लागू किया गया था। उन्होंने पूरे देश वासियों को भारत के संविधान की रक्षा के लिए हर समय तैयार रहना होगा। धर्म निरपेक्ष भारत को एक सूत्र में पिरोये रखना हर भारतवासी का कर्तव्य है। इस मौके पर प्रमोद रावत, शांति थापा, श्रीमती अनीता रावत, पूनम तिवारी, कमल थापा, कमलबिष्ट, प्रेम नेगी, दिनेश थापा, राजेन्द्र सिंह रावत, बृजमोहन रौतेला, विक्रम राघव कुकरेती, एनएस बिष्ट, राकेश भंडारी, बलवीर गुसांई, बृजमोहन सिंह रावत, प्रीतम सिंह नेगी, दिनेश नेगी, मनमोहन गुसांई, भारत सिंह रावत, देवेन्द्र खंतवाल, ज्ञान चन्द पंत, प्रेर्म ंसह चौहान आदि उपस्थित रहे।
6 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया
कोटद्वार। वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड़ के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। पार्षद सुखपाल शाह की अध्यक्षता में समर्ग शिक्षा अभियान माध्यमिक के सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधक एवं विकास समिति के सदस्यों का दक्षता संवर्धन एवं विद्यालय विकास पर आधारित तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह सचान, विजय नौटियाल ने विस्तार से स्कूल के विकास, स्वास्थ्य, स्वच्छता से बारे में बताया। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के 6 छात्र-छात्राओं को फस्र्ट डिविजन लाने पर मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। भारत भूषण शाह प्रधानाध्यापक, पूर्व प्रधान पुष्पा देवी शाह, हरि सिंह रावत, रामेश्वरी देवी, राजेंद्र सिंह चौहान, लक्ष्मी देवी, लव किशोर, रमेश चंद्र जोशी, बुद्धि प्रकाश, अशोक कुमार, सरोज रावत, सुनील, प्रभा, कुसुम उपरेती, आशा, कृष्णा, शोभा उनियाल, अनिल कोटनाला, विजय नौटियाल, विनोद कुमार, सत्येन्द्र कुमार, शीला देवी, द्रोपती देवी, हीरामणि आदि मौजूद थे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों को सम्मानित किया
कोटद्वार। नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने मालवीय उद्यान में ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मालवीय उद्यान में झंडारोहण करते हुए महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि इसी दिन आजाद भारत में देश के संविधान को लागू किया गया था। इस मौके पर नगर आयुक्त पीएल शाह ने लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर महापौर श्रीमती हेमलता नेगी एवं पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित श्रीमती सुरेशी देवी एवं श्रीमती शांति देवी को सम्मानित किया। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त अंकिता जोशी, नगर निगम के पार्षद सहित निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।