सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने किया जागरूक
नई टिहरी। सड़क सुरक्षा माह के 10वें दिन भी पुलिस का जागरूकता अभियान जारी रहा। पुलिस ने पम्पलेट बांटकर जहां लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का काम किया, वहीं सभी थाने व चौकियों में जागरूकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। सड़क सुरक्षा माह के लेकर एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि सड़क सुरक्षा को जागरूक करने को लेकर मुख्य चौराहों में पम्पलेट, बैनर व स्टिकर चस्पा किए किये जाने का काम पुलिस कर रही है। सड़क सुरक्षा के क्रम में थाना नरेन्द्रनगर पुलिस ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया है। जिसमें राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर व स्थानीय पुलिस ने नगर क्षेत्र में रैली निकालकर सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों के सम्बन्ध में जागरूक करने का काम वृहत रूप से किया है। रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। थाना घनसाली पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर थाना घनसाली क्षेत्रान्तर्गत चालकों व वाहन मालिकों का नेत्र परीक्षण कराया। कस्बा घनसाली व चमियाला में यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों को जागरूक करने का भी काम किया गया। थाना थत्यूड़ पुलिस ने थत्यूड़ बाज़ार में चिकित्सा विभाग के साथ मिलकर वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण के लिए एक कैम्प का आयोजन किया। जिसमें टैक्सी चालकों के साथ साथ ट्रक ड्राइवरों व अन्य स्थानीय लोगों ने भी कैंप में अपना नेत्र परीक्षण कराया।