एएसपी ने किया लूट का खुलासा, लूटे गये रुपये के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर। लिफ्ट देकर कार चालक के द्वारा सवारी से की गई लूट का खुलासा करते हुये पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गये 12 हजार रुपये बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। बीते शनिवार शाम कुंवरसेन पुत्र चूरामण निवासी ग्राम अकबराबाद थाना बहेड़ी अदित्य चौक पर बहेड़ी जाने के लिए खड़ा था। इसी दौरान एक टैक्सी चालक और उसके साथी ने कुंवर सेन को लिफ्ट देकर उसकी जेब में रखे बारह हजार रुपये छीन लिए। सोमवार को कोतवाली में एएसपी ममता बोहरा ने घटना का खुलासा करते हुये बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया एवं 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को बारीकी से देखा गया। सीसीटीवी कैमरों के आधार पर स्विफ्ट कार संख्या डीएल- 2सी एएच 7785 को ट्रेस कर लिया गया। कार के रजिस्ट्रेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी महेश दत्त पुत्र बाला दत्त निवासी 109 वेस्ट विनोद नगर दिल्ली एवं रमेश गोस्वामी पुत्र केदार सिंह निवासी ग्राम गूठा, पोस्ट भिंगराड़ा जिला चंपावत को सितारगंज रोड पिपलिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट गये 12 हजार रुपये बरामद कर एवं लूट में प्रत्युक्त कार को सीज कर दिया। पुलिस टीम में कोतवाल चंद्रमोहन सिंह, एसएसआई योगेश कुमार, एसएसआई द्वितीय भुवन चंद आर्य, का. देवराज सिंह, राजकुमार, खीम सिंह, मोहसिन एवं संतोष रावत रहे।
आरोपी पूर्व में भी कर चुके है लूट
किच्छा। आरोपी महेश दत्त दिल्ली का निवासी है। महेश का साथी रमेश गोस्वामी निवासी चम्पावत भी महेश के साथ दिल्ली रहता है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी दिल्ली में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। महेश के दो पुत्र धारा 307 के आरोपी है एवं वर्तमान में जेल में है। आरोपी महेश अपने साथी रमेश के साथ चम्पावत घूमने आया था। इसी दौरान उन्होंने आदित्य चौक से कुंवर सेन को बिठा कर उससे 12 हजार रुपये लूट लिए।