कछुआ चाल से हो रहा नाली निर्माण कार्य, लोगों को दिक्कतें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर दो कुंभीचौड़ के विशनपुर-लालपानी मोटर मार्ग के किनारे लोक निर्माण विभाग की ओर से नाली का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य की गति धीमी होने से रोड के दोनों तरफ रहने वाले लोगों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कारीब चार माह पूर्व कुम्भीचौड़-लालपानी मोटर मार्ग पर सड़क किनारे नाली निर्माण का कार्य शुरू हुआ। इससे क्षेत्रवासियों को उम्मीद थी कि शीघ्र ही इस मार्ग के दिन बहुरेंगे, लेकिन कार्य बहुत धीमी गति से होने के कारण और आए दिन सड़क पर बिखरी मिट्टी के कारण राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बड़े वाहनों की क्रॉसिंग से उड़ने वाली धूल के कारण लोगों को असुविधा हो रही है। सड़क पर गिट्टी पड़ी होने के कारण वाहनों के टायरों से उछलकर कई राहगीरों को चोटिल कर चुकी है। यह मार्ग क्षेत्र के यातायात का मुख्य मार्ग है। इस मार्ग पर हर समय वाहनों व राहगीरों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन सड़क किनारे नाली निर्माण समय पर न होने के कारण लोगों को असुविधा हो रही है। लालपानी निवासी संदीप, सुबोध ने बताया कि करीब चार माह पूर्व लोक निर्माण विभाग दुगड्डा की ओर से कुम्भीचौड़ से सड़क किनारे नाली का निर्माण शुरू कराया गया था, लेकिन कार्य बहुत ही धीमी गति से हो रहा है। गूलर पुल से आगे सड़क किनारे खोदकर छोड़ दिया गया है। जिस कारण स्थानीय लोगों, राहगीरोें व वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क पर बनें गड्ढ़ों में रोड़ी भरी गई है। जिस कारण दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। लोगों ने जनहित में नाली का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग की है। साथ ही सड़क की मरम्मत कराने की मांग की।
उधर, लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के अधिशासी अभियन्ता निर्भय सिंह का कहना है कि धीमी गति से कार्य हो रहा है तो काम की गति बढ़ाने के लिए ठेकेदार से कहा जाएगा।