बंदरों के उत्पात से ट्रांसफार्मर में धमाका
बागेश्वर। बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ रहा है कि अब वह बिजली, टेलीफोन और अन्य केबिल से भी खेलने लगे हैं। रविवार को ट्रामा सेंटर के समीप तारों से खेल रहे बंदरों ने ट्रांसफार्मर को भारी नुकसान पहुंचा दिया है। इस दौरान ट्रांसफार्मर में धमाका होने शहर की बिजली गुल हो गई। रविवार को ट्रामा सेंटर के समीप खेल रहे बंदरों ने जमकर उत्पात मचाया और इस दौरान ट्रांसफार्मर में धमाका हो गया। जिससे आसपास के लोगों में भी अफरातफरी मच गई। पूरे शहर की बिजली घंटों गुल रही। ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने आपूर्ति बहाल कर दी है। इधर, ईई भास्कर पांडे ने कहा कि बंदरों के कारण जंफर आदि आपस में टकराने से शार्ट सर्किट की स्थिति पैदा हो रही है।