बिग ब्रेकिंग

बढ़ते तनाव को देख उत्तराखंड में भी सेना और आइटीबीपी की टुकड़ियां सतर्क

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। भारत-चीन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उत्तराखंड में भी खासी सतर्कता बरती जा रही है। भारत-चीन के साथ ही तिब्बत और नेपाल से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष अलर्ट है। चीन से सटी उत्तराखंड की सीमा पर सेना की मूवमेंट बढ़ाई गई है। वहीं, आसपास के क्षेत्रों में रहने वाली सैन्य टुकड़ियों को भी तत्पर रहने के लिए कहा गया है। हालांकि, आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि कोई नहीं कर रहा है कि सेना और कमान मुख्यालय से क्या दिशा-निर्देश इन्हें दिए गए हैं।
सैन्य सूत्रों के मुताबिक पीस एरिया में रहने वाली सैन्य टुकड़ियों को रिजर्व फोर्स के रूप में तैयार रहने को कहा गया है। उच्च स्तर से दिशा-निर्देश मिलने पर इन्हें आपात स्थिति में किसी भी स्थान पर तैनात किया जा सकता है। एक दिन पहले लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद सीमा पर जहां तनाव की स्थिति है, वहीं लोगों में चीन के प्रति भारी आक्रोश है। सीमा विवाद को सुलझाने के लिए सैन्य स्तर पर उच्च स्तरीय वार्ता के बीच चीन के इस तरह के विश्वासघात से हर कोई हतप्रभ भी है। एलएसी पर हुए इस घटनाक्रम के बाद चीन से सटी उत्तराखंड की सीमा पर भी चौकसी बढ़ाई गई है।
बताया जा रहा है कि अग्रिम पोस्ट के लिए अधिक संख्या में सैनिकों की मूवमेंट कराई जा रही है। इससे माणा पास, बाड़ाहोती, नीलांग घाटी और लिपूलेख क्षेत्र में हलचल बढ़ी है। वहीं, भारत-तिब्बत सीमा पर तैनात आइटीबीपी ने भी पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। रक्षा मामलों के जानकार भी मानते हैं कि गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद सरहद पर दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया। पर मौजूदा समय में कोई भी देश जंग नहीं करना चाहेगा। बेहतर यही है कि बातचीत से सीमा विवाद के मसले को सुलझाया जाए। फिर भी अगर दो देशों के बीच आपसी रिश्ते बिगड़ते हैं और तनाव बढ़ता है तो ऐसे में सीमा पर विशेष सतर्कता बरतना नितांत आवश्यक है।
उत्तराखंड की 345 किमी लंबी सीमा चीन से सटी हुई है। चमोली जिले में नीती से आगे बाड़ाहोती और बदरीनाथ से आगे माणा पास चीन से सटा क्षेत्र है। यहां पर सेना (गढ़वाल स्काउट) के साथ ही भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भी तैनात है। वहीं, उत्तरकाशी में हर्षिल से आगे नीलांग घाटी भी चीन से सटा क्षेत्र है। यहां भी सेना और आइटीबीपी की टुकड़ियां अग्रिम पोस्ट और चौकियों पर तैनात हैं।
उधर, पिथौरागढ़ में भी गुंजी और लिपूलेख का करीब पचास किमी क्षेत्र भी चीन से सटा हुआ है, जिनकी सुरक्षा का दारोमदार सेना और आइटीबीपी के जिम्मे है। बाराहोती और माणा पास क्षेत्र में भी चीनी सेना पूर्व में कई मर्तबा घुसपैठ कर चुकी है। चीनी सेना के जवान बर्डर तक मोटर साइकिल से पेट्रोलिंग करते हैं। चीन सेना के हेलीकाप्टर भी सीमा पर मंडराते हुए अक्सर देखे जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!