कुंभ के दौरान उत्तरकाशी में शाही स्नान नियत करने को मंथन शुरू
उत्तरकाशी। अखिल भारतीय सनातन दिव्य संस्थान व श्री गंगा दशहरा महोत्सव समिति की बैठक में सौम्य काशी उत्तरकाशी में कुंभ के पावन पर्व पर एक शाही स्नान नियत करने के बारे में व्यापक विचार विमर्श किया गया। वहीं इस बारे में प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद संतों से परामर्श करने का निर्णय लिया गया। हनुमान मंदिर में अखिल भारतीय सनातन दिव्य संस्थान और श्री गंगा दशहरा महोत्सव समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उत्तरकाशी सोम्य वाराणसी में भी कुंभ के पावन पर्व पर एक शाही स्नान होना चाहिए। इस बारे में सभी लोगों ने सहमति जताते हुए कहा कि शाही स्नान बारे में शासन प्रशासन से अनुमति लेने के बाद संतों से परामर्श किया जायेगा। कहा गया कि 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या पर्व पर उत्तरकाशी में शाही स्नान हो। इस बारे में अंतिम निर्णय लेने के लिये 21 फरवरी को बैठक आहूत की गई है। शांति प्रसाद शास्त्री मानस प्रेमी, मोहन लाल तलवाड़, मीना नौटियाल, डा. अंजु सेमवाल, भूपेश कुड़ियाल, शिव प्रसाद शास्त्री, विजय प्रकाश भट्ट ,चन्द्रशेखर, कृष्णानंद नौटियाल, कृष्णानंद, अजय बडोला, सत्संग प्रमुख गिरीश भट्ट, विष्णु जुयाल, अतुल भट्ट आदि मौजूद रहे