सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया
पिथौरागढ़। बुंगाछीना-कुसैल मोटर मार्ग में पीएमजीएसवाई की ओर से फेज-2 का निर्माण कार्य चल रहा है। रसियापाटा, मोडी क्षेत्र के लोगों ने सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए डीएम और मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
शुक्रवार को कुसैल निवासी मनोज ज्याला के नेतृत्व में रसियापाटा व मोडी के ग्रामीणों ने डीएम व मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया। कहा कि बुंगाछीना से कुसैल सड़क में फेज-2 का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जबकि सड़क का चौड़ीकरण मानकों के अनुसार नहीं किया जा रहा है। न्याय पंचायत मोडी क्षेत्र में करीब पांच हजार की आबादी रहती है। यह सड़क प्रसिद्ध मंदिर चंडिका घाट को भी जोड़ती है। जहां प्रतिवर्ष हजारों भक्त दर्शन को पहुंचते हैं। कहा है कि सड़क में सोलिंग के नाम पर मिट्टी भरी जा रही है। जिस पर लोगों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। मांग पूरी न होने पर लोगों ने उग्र आंदोलन को चेताया है। ज्ञापन में ग्राम प्रधान मोडी ज्योति थापा, प्रधान भद्रिका गंगा देवी, भूपेन्द्र सिंह, आलम सिंह, आनंद सिंह, हिमांशु, कृष्ण सिंह, कुंदन सिंह, हरीश तिवारी, गिरीश चन्द्र, गणेश कुमार मनोज सिंह शामिल रहे।