विकासखंड पाबौ में चलेगी सेल्फी विद सफाई अभियान
– ब्लाक प्रमुख पाबौ ने की अभियान की शुरुआत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पाबौ ब्लाक प्रमुख डा. रजनी रावत ने विकासखंड के गांवों में सफाई अभियान के लिए अनूठी पहल शुरू की है। जिसे सेल्फी विद सफाई अभियान का नाम दिया गया है। प्रमुख रजनी रावत का कहना है कि इस अभियान से क्षेत्र में स्वच्छता की मुहिम को फायदा मिलेगा।
बुधवार को ब्लाक प्रमुख पाबौ डा. रजनी रावत ने मुख्यालय स्थित अपने आवास के समीप से सेल्फी विद सफाई अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने आवास के समीप सार्वजनिक रास्तों सहित कई स्थानों पर सफाई अभियान चलाया। जिसकी सेल्फी खींच कर इंटरनेट मीडिया पर भी अपलोड की। डा. रावत ने बताया कि स्वच्छता के प्रति प्रत्येक नागरिक को जागरुक होना पड़ेगा। जब प्रत्येक नागरिक स्वच्छता अभियान में अपनी भूमिका सुनिश्चित करेगा, तभी हम अपने गांव, शहर व क्षेत्र को स्वच्छ रख पाएंगे। डा. रावत ने बताया कि युवाओं को स्वच्छता अभियान के प्रति प्रेरित करने के लिए उन्होंने सेल्फी विद सफाई अभियान की शुरुआत की है। युवा अपने क्षेत्रों में सफाई अभियान के दौरान सेल्फी लेकर इंटर नेट मीडिया में अपलोड करें। जिससे अन्य व्यक्ति भी सफाई के लिए प्रेरित होंगे।