नाबालिग का अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में महिला के विरुद्ध केस दर्ज
रुद्रपुर। पुलिस ने सोशल मीडिया पर नाबालिग का अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में एक महिला के विरुद्ध आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एनसीआरबी के संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने क्षेत्र की एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महिला पर आरोप है कि उसने एक नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें करने एवं शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने जोया खान के विरुद्ध धारा 67 क/ 67 एवं आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।