ग्रामीणों को दी पर्यावरण बचाव की जानकारी
चम्पावत। टनकपुर में वन विभाग की एकदिवसीय कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर में वनकर्मियों ने दस ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को पर्यावरण बचाव की जानकारी दी। बूम दोगाड़ी रेंज के क्षेत्राधिकारी आनंद बल्लभ पाठक ने एकदिवसीय शिविर के माध्यम से लोगों को वनों की सुरक्षा के उपाय बताए। साथ ही ग्रामीणों से वनों में आग न लगाने की अपील की। रेंजर ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान नियमावली माइक्रोप्लानिंग, वनों की आग से सुरक्षा, आजीविका सुधार वन प्रबंधन, सहभागिता और क्षमता विकास प्रचार-प्रसार की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में करीब 30 लोगों ने हिस्सा लिया।