तीस दिव्यांग बच्चों को वितरित किए उपकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। समग्र शिक्षा अभियान, जनपद पौड़ी के तत्वावधान में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 30 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किए गये। शिविर में प्रतिभागी बच्चों एवं उनके अभिभावक को आने -जाने का किराया एवं भोजन भत्ता समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत उपलब्ध कराया गया।
सोमवार को पदमपुर सुखरौ स्थित ब्लॉक संसाधन केन्द्र दुगड्डा में एलिम्को कानपुर से आये विशेषज्ञों ने विकासखंड दुगड्डा के 19, रिखणीखाल के 5, द्वारीखाल के 3, जयहरीखाल के 1 व यमकेश्वर के 2 (सभी पूर्व से चिन्हित) 6 से 18 आयु वर्ग के कुल 30 दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर, कैलीपर्स, कृत्रिम पैर, श्रवण मशीनें, रोलेटर एवं मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए एक्सरसाइज नि:शुल्क किट उपलब्ध कराई। इस अवसर पर डॉ. मोहित बमडिया, अजय कुमार सिंह, अजय तेलपाड़िया, राहुल कान्त, उप शिक्षा अधिकारी, दुगड्डा अभिषेक शुक्ला, प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती सुमन गुसाईं, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा संतोष रावत, भारत भूषण परमार, बीआरसी सुखरौ के प्रभारी श्रीमती उमा बुड़ाकोटी, मोहन सिंह पटवाल, उमेश कुमार वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, जाहिद अहमद, पार्थ कुमार, मनोज, श्रीमती भावना, श्रीमती पुष्पा सहित संकुल समन्वयक, दिव्यांग बच्चें एवं अभिभावक आदि उपस्थित रहे।