उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई है। परीक्षा के दौरान कोविड-19 की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।
प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार ने बताया कि सोमवार से उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की शीतकालीन सत्र, बैक और कोविड-19 के कारण रह गए छात्रों की परीक्षाएं सुचारू रूप से शुरू हो गई है। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की संयोजक डॉ. स्मिता बडोला ने बताया की परीक्षा के दौरान कोविड-19 की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। परीक्षा से पहले सभी कमरों को विधिवत सैनिटाइज करवाया जा रहा है और परीक्षार्थी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे है। कोविड महामारी को मध्य नजर रखते हुए सभी कमरों को परीक्षा के उपरांत भी सैनिटाइज कराया जा रहा है। सभी परीक्षार्थियों को मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है। परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है।