प्राथमिक शिक्षक संघ ने की आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद पौड़ी गढ़वाल ने एलटी 30 प्रतिशत विभागीय पदों पर पदोन्नति हेतु आवेदन की तिथि बढ़ाने और बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को भी पूर्व की भांति उक्त पदोन्नति में सम्मिलित कर दो वर्ष का समय देकर बीएड करने की छूट देने की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि वर्ष 2017 की विज्ञप्ति के रिक्त पदों व वर्ष 2019 के रिक्त पदों को जोड़ते हुए पुन: पदोन्नति हेतु आवेदन मांगे जाय, क्योंकि कई शिक्षक आवेदन हेतु अपनी शैक्षिक योग्यता प्राप्ति के लिए विभिन्न परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, लेकिन वैश्विक महामारी कोविड-19 व लॉकडाउन के कारण उक्त परीक्षाओं के परीक्षाफल विश्वविद्यालयों द्वारा विलम्ब से घोषित किये गये। जिस कारण कई प्राथमिक शिक्षक स्नातक वेतनक्रम 30 प्रतिशत विभागीय पदोन्नति के लिए आवेदन करने से वंचित रह गये है।
संघ के जिला मंत्री दीपक नेगी ने बताया कि राजकीय प्रारम्भिक सेवा के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों/सहायक अध्यापकों/राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से एलटी स्नातक वेतनक्रम में 30 प्रतिशत रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति हेतु 19 जून 2019 को मंडलीय अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) गढ़वाल मंडल पौड़ी व 20 जून 2019 को मंडलीय अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) कुमाऊं मंडल नैनीताल द्वारा विज्ञप्ति जारी कर 31 अक्टूबर 2019 तक पदोन्नति आदेश निर्गत करने हेतु स्पष्ट समय सारणी तय की गई थी, लेकिन इस समय सारणी के अन्तर्गत विभाग द्वारा पदोन्नति करने के बजाय 6 जुलाई 2020 को गढ़वाल मंडल पौड़ी व कुमाऊं मंडल नैनीताल द्वारा संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी गई। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा वर्ष 2017 में भी 30 प्रतिशत सम्पूर्ण पदों पर पदोन्नति नहीं की गई थी, जिसमें कला व व्यायाम शिक्षकों को पदोन्नति का अवसर दिया जाना चाहिए था, इन शेष पदों के लिए सेवा नियमावली के अनुसार आठ वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को पदोन्नति का अवसर दिया जाना चाहिए था, लेकिन प्रदेश के दोनों मंडलों के सक्षम अधिकारियों द्वारा आठ वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों से आवेदन नहीं मांगे गये। इस पर पर्दा डालने के लिए वर्ष 2019 में नया विज्ञापन निकाल दिया गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा सेवा नियमावली का उल्लंघन कर नियमावली की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बैठक में दीपक नेगी, मधूसूदन हिन्दवान, देवेन्द्र नेगी, विपुल भंडारी, चन्द्रमोहन रावत, संजय धस्माना, महेन्द्र जदली, कुलगौरव द्विवेदी, पंकज जोशी, बलवन्त नेगी, दीपक सजवाण, जसपाल असवाल, जगदीश राठी, विजयपाल रावत आदि मौजूद थे।