उत्तराखंड: आम जनता पर और पड़ी महंगाई की मार, आज से इतने रुपए महंगी हुई रसोई गैस
देहरादून । पेट्रोल और डीजल की कीमतों के लगातार बढ़ने के बीच अब ये खबर आम जनता को और परेशानी में डालने वाली है। उत्तराखंड में आज से रसोई गैस सिलिंडर (14 किलो) का दाम 25 रुपये बढ़ा दिया गया है।आज यानी गुरुवार से लोगों को ये सिलिंडर 813 रुपये में मिलेगा।
वहीं लंबगांव (टिहरी) में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्घि के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैस सिलिंडर और खाली राशन के थैलों के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान टू रहे हैं, जिसका खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ रहा है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी और ब्लाक अध्यक्ष सब्बल सिंह राणा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लंबगांव बाजार में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। बाजार में पीएनबी प्रांगण से बीएसएनएल एक्सचेंज तक रैली निकालते हुए कांग्रेसियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।