बिग ब्रेकिंग

कोविड कफ्र्यू में उत्तराखण्ड पुलिस: 27210 लोगों को पहुंचायी राहत, 692 कोविड मृतकों का किया दाह संस्कार तो सरकारी बास्केट में डाले 5.58 करोड़

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में जहां संक्रमण की रोकथाम के लिए 5 लाख 29 हजार 9 सौ 83 लोगों का चालान कर 5 करोड़ 58 लाख का जुर्माना वसूल कर सरकारी खजाने में जमा किया गया, वहीं मिशन हौसला के तहत 27210 जरूरतमंद लोगों को कोरोना कफ्र्यू के दौरान राहत पहुंचायी गई।
उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा जारी सूचना के तहत 26 मई तक प्रदेश में 1 लाख 23 हजार 7 सौ 29 लोगों पर मास्क न पहनने पर जुर्माना वसूला गया, वहीं 222052 लोगों पर सोशल डिस्टेंसिग आदि का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई। जिनसे अब तक 5.58 करोड़ रूपये का जुर्माना वसूला गया। जुर्माना वसूलने के साथ लगभग 5 लाख मास्क भी वितरित किये गये। इसी के उलट मिशन हौसला के तहत उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 2439 लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर, 736 लोगों बेड दिलाने में मदद की गई, 208 लोगों को प्लाज्मा डोनेशन, 15705 दवाई दिलाने, 34411 को राशन/पका भोजन, 34666 लोगों को दूध आवश्यक सेवा एवं 3600 वरिष्ठ नागरिकों की कोरोना कफ्र्यू में मदद की गई। इसके अलावा सबसे मानवीय कार्य के तहत 692 कोविड पॉजिटिव मृत लोगों का दाह संस्कार किया गया।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2021/05/26-may-2021.pdf” title=”26 may 2021″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!