आग लगने से लाखों की वन संपदा खाक
पिथौरागढ़। तहसील के चौली में जंगल धूं-धूंकर जलता रहा। जंगल में आग लगने से लाखों की वन संपदा खाक हो चुकी है। साथ ही वन्यजीवों को भी खासा नुकसान पहुंचा है। चौली के जंगलों में पिछले दो दिनों से आग लगी है। आग लगने से बांज सहित अन्य दुर्लभ प्रजाति के हरे पेड़ जलकर खाक हो गए हैं। साथ ही वन्यजीवों के अस्तित्व पर संकट के बादल गहरा गए हैं। ग्रामीण सरपंच भुवन सिंह के नेतृत्व में रात भी आग बुझाने में जुटे रहे। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उन्होंने वन विभाग से शीघ्र आग बुझाने की मांग की है। पूर्व छात्रसंघ सचिव करन खाती ने कहा कि जंगलों में आग लगने से लाखों की वन संपदा खाक हो गई है। जंगल की तलहटी में कई पेयजल स्रोत हैं, जिससे आसपास की आबादी अपनी प्यास बुझाती है। कहा आग लगने से जल स्रोतों का अस्तित्व पर भी खतरे में पड़ गया है। ग्रामीण दीपक खाती,अर्जुन सिंह,जगत सिंह,धन सिंह खाती,विक्की सिंह,संदीप खाती,मोहित,सुमित,गौरव,आयुष,सूर्या,कमल,सौरभ ने जंगल जाकर आग बुझाने में जुटे रहे। उन्होंने वन विभाग से जल्द आग बुझाने के प्रयास करने की मांग की है।