सूर्य ग्रहण के चलते सड़कें सूनसान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में रविवार को सूर्य ग्रहण और बाजार बंद रहने के कारण सड़के सूनसान रही। बाजार में केवल जरूरी सामान की दुकानें ही खुली थी। रविवार को लोगों ने सुबह 9 बजे से पहले की दुकान से जरूरी सामान लेकर घर के अंदर बैठ गये थे।
पूर्व में जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल के द्वारा रविवार को बाजार बंद रखने का आदेश दिया था। जिलाधिकारी के आदेश पर तीसरे रविवार को भी कोटद्वार बाजार पूरी तरह से बंद रहा। वहीं रविवार को सूर्य ग्रहण होने से भी लोग घर से बाहर नहीं निकलें। कोटद्वार में सड़कें सूनसान हो गई और सार्वजनिक स्थल व गलियां वीरान दिखी। लोग घरों में खुद को कैद किए बैठे थे और सड़कों पर पुलिस की गाड़ी-एंबुलेंस का सायरन सुनाई दे रहा था। हालांकि लोग कोरोना के खौफ के कारण आजकल घरों से बाहर कम ही निकल रहे है। कोरोना से बचने के लिए लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे है। कोटद्वार में रविवार को सूर्य ग्रहण, बाजार बंद रहने से लॉकडाउन का नजारा देखने को मिला। सुबह-सुबह लोग दूध आदि लेने के लिए ही घर से निकले। उसके बाद सड़कों पर सन्नाटा नजर आने लगा। लोगों ने रविवार को सूर्य ग्रहण, बाजार बंद व अवकाश होने के कारण घर से बाहर निकलने में परहेज किया। लोगों ने सोशल मीडिया में पर पोस्ट अपडेट की और परिवार के साथ घर में ही रहे।