कुंभ मेले में इस बार नहीं चलेंगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेने
ऋषिकेश। एक महीने तक चलने वाले कुंभ मेले में इस बार कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें नहीं चलेंगी। कोरोना संकट के चलते रेलवे ने यह निर्णय लिया है। स्नान पर्व के दौरान हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच आवाजाही करने वाले श्रद्धालुओं को यातायात के लिये दूसरे साधनों पर निर्भर होना पड़ेगा।
कुंभ में तीर्थनगरी ऋषिकेश में आने वाले तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए रेलवे ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। पुराने रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों के ठहराव के लिए कई तंबू और टीन शेड बनाए हैं। सुरक्षा और सफाई के पुख्ता इंतजाम हैं। लेकिन, स्नान पर्व के दौरान इस बार श्रद्धालुओं को स्पेशल ट्रेनों की सुविधा नहीं मिलेगी। दरअसल, कुंभ में रेलवे हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन संचालित करता है, इससे लोकल सवारियों के साथ तीर्थयात्रियों को लाभ मिलता है। रेलवे के प्रवर वाणिज्य निरीक्षक बीएस रावत ने बताया कि कोरोना संकट के चलते कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें इस बार नहीं चलेंगी। कोरोना से पहले कुंभ में हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच दो जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती थीं। उन्होंने बताया कि पुराने और योगनगरी रेलवे स्टेशन से पहले से चल रही टिकट आरक्षित श्रेणी की ट्रेनों का संचालन सुचारु रहेगा।