महाशिवरात्रि के शाही स्नान को लेकर आने लगे श्रद्धालु
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में कुंभ-2021 की रौनक नजर आने लगी है। महाशिवरात्रि के शाही स्नान को लेकर बाहरी राज्यों से तीर्थयात्रियों की आमद शुरू हो गई है। यहां पहुंच रहे श्रद्धालु कुंभ के शाही स्नान के मौके पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाने को बेहद उत्साहित है। 11 मार्च को महाशिवरात्रि है। इसी दिन महाकुंभ का शाही स्नान भी है। स्नान पर्व से पहले ही तीर्थयात्रियों ने तीर्थनगरी ऋषिकेश का रुख करना शुरू कर दिया है। मंगलवार सुबह मध्यप्रदेश के विभिन्न इलाकों से करीब 240 तीर्थयात्रियों का जत्था ऋषिकेश पहुंचा। साथ ही भीलवाड़ा राजस्थान से 20 सदस्यीय दल की आमद हुई। मध्यप्रदेश तीर्थयात्री दल में शामिल पारस तिवाड़ी, अर्जुन शर्मा ने बताया कि तीन बसों से एमपी के रतलाम, धार, इंदौर से महिला और पुरुष श्रद्धालु कुंभ के लिए आए हैं। मंगलवार को ऋषिकेश भ्रमण और त्रिवेणीघाट में गंगा स्नान करेंगे। 10 मार्च को शाही स्नान के लिए हरिद्वार प्रस्थान करेंगे।
सामूहिक रसोई लगा रहे: मध्यप्रदेश से पहुंचे श्रद्धालु रसोई साथ लेकर आए हैं। मंगलवार को आईएसबीटी में सामूहिक रसोई लगायी गई। श्रद्धालु कतार में बैठकर एक साथ भोजन करते दिखाई दिए।
सामान्य हो रहे हालात: मध्यप्रदेश के रतलाम से आए शिवराज शर्मा, रमा बाई आदि ने बताया कि पिछले एक महीने से हालात सामान्य होने लगे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव को टीका लगने से मध्यप्रदेश के लोगों में उत्साह है। राजस्थान में संक्रमण के मामले कम होने लगे हैं। जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है।