थलीसैंण में 16 किलो गांजा के साथ चार व्यक्ति गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। थलीसैंण पुलिस ने गांजे की तस्करी के आरोप में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों से 16 किलो गांजा भी बरामद हुआ है। नशे के विरुद्ध अभियान के तहत विगत तीन माह में जनपद पौड़ी पुलिस ने 29 मामले दर्ज किए हैं। इसके साथ ही आरोपितों से करीब 13 लाख की कीमत के मादक पदार्थों की बरामदगी की गई है।
गुरूवार देर शाम थलीसैंण पुलिस को नशा मुक्ति अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर थलीसैंण नगर से करीब 50 किमी. दूर बीरूधुनी में तीन व्यक्ति संदिग्ध सामान के साथ वाहन में बैठे हुए थे। थानाध्यक्ष रविद्र सिंह मय फोर्स यहां पहुंचे। संदिग्धों के वाहन में बोरे रखे गए थे। तलाशी लेने पर बोरों से गांजा बरामद हुआ। तोलने पर 16 किलो गांजा निकला। एसओ रविंद्र ने बताया कि तीनों अभियुक्तों की पहचान विनीत कुमार, दीपक कुमार व लोकेश पाल सभी निवासी बिजनौर के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने गांजा डडोली निवासी विजयपाल से खरीदा है। गांजे को मैदानी क्षेत्रों में ले जा रहे थे। एसओ रविंद्र ने बताया कि उक्त चारों अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। वहीं एसएसपी पी रेणुका देवी ने कहा कि जनपद में नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। जनपद को नशा मुक्त बनाए जाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।