स्वयं सेवियों ने जीवन को राष्ट्र की सेवा में समर्पित करने का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया है। इस अवसर पर स्वयं सेवियों ने अपने पूरे जीवन को राष्ट्र सेवा को समर्पित करने का संकल्प लिया। साथ ही संकल्प लिया कि वे कभी भी न तो पर्यावरण को प्रदूषित करेगें और न ही अपने सामने करने देगें।
प्रधानाचार्य अशोक कुमार डबराल ने स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं के स्वच्छता और जन-जागरूकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्वयं सेवियों को राष्ट्र के प्रति सेवाभाव से काम करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी इन्द्रपाल ने सात दिवसीय शिविर के दौरान कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए बताया कि स्वयं सेवियों ने स्थानीय पैदल मार्गों, भैरवगढ़ी मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम के साथ-साथ पॉलीथीन उन्मूलन कार्यक्रम चलाया। साथ ही पॉलीथीन से पार्यावरण को होने वाले नुकसान के प्रति जन जागरूक रैली निकाली। इस मौके पर शिव कुमार अग्रवाल, गणेश चन्द्र डोबरियाल, अखिलेश डोबरियाल, संजय रावत, अर्चना, श्रीमती सुलोचना देवी आदि उपस्थित रहे।
राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी सुनील प्रकाश मधवाल, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनोज रावत के नेतृत्व में विद्यालय परिसर, मुख्य द्वार एवं सम्पर्क मार्गों की साफ-सफाई की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राइका बल्ली अजय रावत ने स्वयं सेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्ययन कार्य पूर्ण कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को सफलता पूर्वक उत्तीर्ण कर राज्य व देश के समग्र विकास में योगदान दें।
राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें संघर्श सदन के लव कुमार प्रथम, उत्थान सदन के कंचन द्वितीय, उपकार सदन के शालिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पंचम सिंह रावत, श्रीमती रजनी देवी, श्रीमती विमला देवी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दौलत सिंह गुसांई, सहायक कार्यक्रम अधिकारी बालमोहन ध्यानी, विनोद चन्द्र घिल्डियाल आदि मौजूद थे।