युवती ने लगाई अलकनंदा नदी में छलांग, तलाश जारी
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। कीर्तिनगर ब्लॉक के अंतर्गत जुयालगढ़ के समीप राजस्व क्षेत्र के गांव की एक युवती ने मंगलवार देर सायं को बगवान झूला पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। राजस्व पुलिस को भी इस घटना की सूचना बुधवार सुबह को मिली। सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस की ओर से घटनास्थल का जायजा लेकर युवती की ढूंढ खोज की गई, लेकिन नदी का जल स्तर बढ़ने से कोई सफलता हाथ नहीं लगी। राजस्व उपनिरीक्षक चंदन सिंह चौहान ने बताया कि इस मामले में परिजनों की ओर से भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। नदी में छलांग लगाने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। युवती की उम्र 21 वर्ष के करीब बताई जा रही है।