सफाई कर्मचारियों ने लगाया सरकार पर अनदेखी का आरोप
चम्पावत। सफाई कर्मचारियों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम के जरिए सीएम को ज्ञापन भेजा है। शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन करने का ऐलान किया है। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने सीएम को ज्ञापन भेजा। चम्पावत शाखा अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि संगठन लंबे समय से मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है। लेकिन उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। संगठन ने स्थानीय निकायों और विभागों में सफाई कार्य में ठेका व्यवस्था खत्म करने की मांग की है। स्थाई पदों पर भर्ती करने और मोहल्ला स्वच्छता समिति, संविदा और आउटसोर्स से तैनात कर्मियों को नियमित करने को कहा है। ज्ञापन में राकेश कुमार, राजू, रोहित, विपिन, मोहित, मनीष, मनोज, राधा, कुमेश, नरेंद्र, सरिता, सविता, रघुवीर आदि के हस्ताक्षर हैं।