गढ़वाल विवि की यूजी और पीजी की परीक्षाएं 31 मार्च से
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की यूजी और पीजी की मुख्य परीक्षाओं की तिथि घोषित हो गई है। पीजी की तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 31 मार्च से शुरू होगी। जबकि यूजी की तृतीय, पंचम और बैक परीक्षाएं आगामी 25 मार्च से शुरू होने जा रही है। गढ़वाल विवि के मुख्य परीक्षा नियंत्रक डा. अरूण कुमार रावत ने बताया कि गढ़वाल विवि की यूजी और पीजी की परीक्षाएं आगामी 31 मार्च से शुरू होने जा रही है। इसको लेकर विवि प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि स्नातक की परीक्षा सुबह 11 से 12 की पाली में आयोजित की जायेगी। जबकि पीजी पाठ्यक्रम की परीक्षाएं सुबह 8 से 9 बजे की पाली में सम्पन्न करवाई जायेगी। परीक्षाएं एमसीक्यू टाइप में की जायेगी।