अटैक इलेवन ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विकास क्रिकेट एकेडमी द्वारा रांसी स्टेडियम में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अटैक इलेवन ने जीत लिया। प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में अखिल रावत को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब के नवाजा गया।
रांसी मैदान में विकास क्रिकेट एकेडमी द्वारा क्रिकेट प्रतियोगता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में कोटद्वार, श्रीनगर, रुदप्रयाग, पौड़ी से टीमों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में अटैक इलेवन ने रुद्रप्रयाग सर्विसेस की टीम को 4 विकेट से हरा दिया। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रुदप्रयाग की टीम ने 7 विकेट खोकर 177 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अटैक इलेवन ने 6 विकेट खोकर आसानी से जीत दर्ज कर ली। मैच के मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष गणेश नेगी ने विजेता टीम को अपनी ओर से 31 हजार की धनराशि दी। उन्होंने इस तरह के आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर होने चाहिए। वह हर समय ऐसे आयोजनों में मदद के लिए तैयार रहेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि क्राति किशोर नेगी, प्रतियोगिता के संरक्षक विकास बिष्ट, सोनम पटवाल, राहुल रावत, विकास रावत, शैलेंद्र, पंकज, प्रहलाद देवशाली, अनुभव, सूरज आदि शामिल थे।