उपेक्षा पर कलाकार संघ ने कड़ी आपत्ति जताई
बागेश्वर। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजित कार्यक्रम सूचना एवं गीत एवं नाट्य प्रभाग में पंजीकृत दलों को कार्यक्रम नहीं दिए जा रहे हैं। इस पर कलाकार संघ ने कड़ी आपत्ति जताई है। जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर उन्हें कार्यक्रम देने की मांग की है। उपेक्ष करने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है। संघ अध्यक्ष अर्जुन देव के नेतृत्व में कलाकार गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि बाल विकास विभाग द्वारा बेटी पढ़ाओ, बेटी बाचओं कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सहारा लिया। यह कार्यक्रम पंजीकृत दलों के बजाए स्कूली बच्चों तथा स्थानीय दलों से करा दिया है। 70 से 90 किमी दूर गांव में जाने के बाद जिला मुख्यालय से 20 से 30 किमी दूरी वाले गांवों में कार्यक्रम संपन्न कर दिए। जो मानकों की अनदेखी के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने विभाग पर पंजीकृत दलों की उपेक्षा का आरोप लगाया। इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। मामले की जांच कर न्याय दिलाने की मांग की। उपेक्षा जारी रखने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ने भी कलाकारों का साथ दिया। पूरे कार्यक्रम में बहादुर सिंह बिष्ट, धनी राम, आनंद बिष्ट, आनंद गढ़िया, उमेश चंद्र, गणेश कुमार, आशीष कोहली दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।