जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने के शासनादेश निर्गत करने पर कांग्रेस में खुशी की लहर
झंडाचौक पर आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण कर जताई खुशी
15 दिन का अनशन, धरना-प्रदर्शन, जनजागरण रैलियां और सीएम से सार्थक वार्ताओं का बताया परिणाम
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। प्रदेश भाजपा सरकार ने बैकफुट पर आकर जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने का शासनादेश निर्गत करने पर जिला कांग्रेस कमेटी ने झंडाचौक पर आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की है।
शनिवार को झंडाचौक पर आतिशबाजी और मिष्ठान कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि प्राधिकरण समाप्त करने के लिए गैरसैंण सत्र के दौरान विशाल रैली कोटद्वार में निकालकर दबाव बनाया गया था। उन्होंने प्राधिकरण पूरी तरह समाप्त न कर केवल स्थागित करने पर भी संदेह जताया है। वक्ताओं ने कहा कि महापौर हेमलता नेगी और पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में कोटद्वार की जनता और कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं के 15 दिन के अनशन, धरना प्रदर्शन, जनजागरण, रैलियां एवं सीएम से सार्थक वार्ताओं के परिणाम स्वरूप प्रदेश सरकार ने बैकफुट पर आकर जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने का शासनादेश निर्गत किया है। जिससे जनता में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेज कोटद्वार की जमीन को जो श्रम विभाग को स्थानांतरित किया था, उस 192 बीघा जमीन से 110 बीघा जमीन स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग को वापस हस्तांतरित करने और मेडिकल कॉलेज कोटद्वार के निर्माण के लिए सैद्धांतिक सहमति पर खुशी जताई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डा. चंद्रमोहन खर्कवाल, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित राज सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष शकुंतला चौहान, पूर्व राज्यमंत्री विजय नारायण सिंह, जिला उपाध्यक्ष महावीर सिंह रावत, धीरेंद्र सिंह बिष्ट, केएस चौहान, बलवीर सिंह रावत, हेमचंद्र पंवार, मनवर सिंह आर्य, बीना बछवाण, विनोद नेगी, जितेंद्र भाटिया, संकेश्वर प्रसाद सेमवाल, सुनीता बिष्ट, प्रीति सिंह, कविता मलासी, बृजपाल सिंह नेगी, कृपाल सिंह नेगी, हरेंद्र सिंह पुंडीर, सतेंद्र सिंह नेगी, कमल किशोर बिष्ट, साबर सिंह नेगी, रमेश चंद्र खंतवाल, सुदर्शन सिंह रावत, हिमांशु बहुखंडी, रवि भट्ट, प्रेम सिंह रावत, महेंद्र पाल सिंह, कविता भारती, श्रीधर प्रसाद वेदवाल, सोबन सिंह नेगी, महावीर सिंह रावत, आशु, अतुल भारती, रोहित, सकील अहमद सलमानी आदि मौजूद रहे।