सिताबपुर के लोगों ने बदहाल मार्ग की मरम्मत की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम वार्ड 16 के सिताबपुर-मोटर नगर-देवीरोड को जोड़ने वाले एप्रोचिंग रोड की बदहाली पर सिताबपुर के
लोगों ने रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से मार्ग की मरम्मत की मांग कर रहे है, लेकिन जिम्मेदार
इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। जिससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने स्थानीय प्रशसन से जल्द से जल्द मोटर
मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है।
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा को ज्ञापन सौंपते हुए पार्षद गायत्री भट्ट, जिला महामंत्री भाजपा मंजू जखमोला ने
कहा कि उक्त मार्ग पिछले कई वर्षों से खस्ताहाल पड़ा हुआ है। इस मार्ग पर कई जगह पर गहरे गड्ढ़े पड़े हुए है और
उबड़ खाबड़ बना हुआ है। जिस कारण लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बरसात में इस मार्ग पर कीचड़ हो जाता है। मोटर मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से कई वाहन चालक गिरकर चोटिल
हो चुके है। लेकिन आज तक सड़क की मरम्मत नही की गई। जिसके चलते यह मार्ग बदहाल बना हुआ है। उन्होंने कहा
कि संबंधित विभाग को सड़क की मरम्मत करने के लिए कई बार मौखिक और लिखित में भी अवगत कराया गया है
लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने मार्ग की मरम्मत नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
ज्ञापन देने वालों में मधुबाला पांथरी, दमयन्ती देवी, हेमलता रावत, बबीता, कलावती, जमोत्री देवी बिष्ट, शशि रावत,
उर्मिला नेगी, रेखा रावत, धनेश्वरी रावत, कांति रावत, मंजू लता उनियाल, भगवती देवी, इंदू, कौशल्या, गजे सिंह, नरेन्द्र
रावत, गायत्री देवी, वीरेन्द्र रावत, प्रसन्ना जखमोला, सतीश चन्द्र, सुरेश, कुलदीप, उर्मिला चौहान, वर्षा सिंह गुसांई आदि
शामिल थे।