होली पर शराब पीकर हुड़दंग मचाया तो खैर नहीं
प्रशासन ने जिम्मेदार नागरिकों के साथ की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। होली त्योहार को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क हो गया है, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस गश्त बढ़वाने के साथ-साथ मंचलों पर भी नजर रखने का निर्णय लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि होली पर किसी ने भी शराब पीकर हुड़दंग मचाया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। कोतवाल ने कहा कि मुख्य चौराहों और तिराहों के अलावा होलिका दहन वाले क्षेत्र में पुलिस पीकेट लगाई जायेगी।
बुधवार को कोतवाली परिसर में बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि होली त्योहार सभी लोगों को एक सूत्र में बंधने का संदेश देता है, इसलिए हमारा फर्ज है कि इस त्यौहार को शान्ति पूर्वक मनाया जाय। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह शांति से पर्व मनाने के लिए प्रशासन की मदद करें और किसी तरह की अफवाह पर विश्वास न करें। कोतवाल ने कहा कि होली पर्व की प्रेम एवं सदभाव की परंपरा रही है, इस परंपरा को कायम रखना हमारा कर्तव्य है। इसलिए प्रत्येक जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में सौहार्दपूर्ण माहौल कायम रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि होली त्योहार के समय क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी जायेगी। यदि कोई भी व्यक्ति माहौल को खराब करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि होली पर्व पर किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर एसएसआई प्रदीप नेगी, विजयपाल सिंह, शैलेंद्र बिष्ट, चन्द्रपाल, श्ािश वेदवाल, वीर सिंह घाघट, दिलेंद्र गोडियाल, चंद्रशेखर, मुख्तियार, अतीक मंसूरी, हाजी मो. यासीन्र नरेंद्र घाघट, दीपक बजरंगी, यश कुमार, राजेंद्र प्रसाद बुड़ाकोटी, नितिन शर्मा, जितेंद्र गोडियाल, राम सिंह चौहान, राजेश जदली, दीपेंद्र कुमार काला आदि उपस्थित रहे।