साइकिल चलाकर किया पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि का सांकेतिक विरोध
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने आज साइकिल चलाकर पेट्रोल और डीजल के दामों
में दिन दूनी रात चैगुनी की गई अभूतपूर्व वृद्धि के विरोध में आज साइकिल चलाकर सरकार द्वारा दिन प्रतिदिन बढ़ाई जा
रही महंगाई का सांकेतिक विरोध किया। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जिस तरह से सरकार ने डीजल और पेट्रोल के दामों में
वृद्धि की है और उसी के साथ साथ बसों के भाड़े में भी वृद्धि की है। उससे आम आदमी की कमर टूट गई है। उन्होंने
सरकार से मांग की है कि वह महंगाई कम करें जिससे कि लोगों को राहत मिले। उन्होंने सरकार के फैसले को
जनविरोधी व गरीब विरोधी करार दिया।