लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रविष्टि पोर्टल पर अपलोड करने पर जताई नाराजगी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद के सामाजिक आर्थिक तथा जातिगत जनगणना के आधार पर पिछड़े परिवारों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित करने के सम्बंध में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने विकास भवन सभागार पौड़ी में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि एसईसीसी परिवारों को लक्ष्य 2020 के अंतर्गत विभागीय योजनाओं/परियोजनाओं के माध्यम से एसईसीसी पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस कार्य को करने हेतु प्रशिक्षण की आवश्यकता पड़ने पर प्रशिक्षण भी देने को कहा। साथ आजीविका पैकेज मॉडल को भी इसमें शामिल करने को कहा। उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष 4 हजार 797 परिवारों की प्रविष्टि ही पोर्टल पर अपलोड किये जाने पर नाराजगी जताते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने सामाजिक, आर्थिक तथा जातिगत जनगणना 2011 के आधार पर कम से कम एक वंचन मानक वाले/स्वत: अंतर्वेशन मानक वाले एसईसीसी परिवारों को लक्ष्य 2020 के अंतर्गत विभागीय योजनाओं/परियोजनाओं के माध्यम से एसईसीसी पोर्टल अपलोड किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने 2017 से वर्तमान समय तक ऐसे पिछड़े चयनित परिवार, जिनको विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हुआ तथा उनकी सूची पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई है, उन परिवारों को योजनाओं से लाभान्वित करते हुए पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, पीडी संजीव कुमार रॉय, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र राणा, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेंद्र कुमार, आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सुभाष चंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।