नंदा, गौरा योजना का लाभ नहीं मिलने पर छात्राओं ने किया प्रदर्शन
बागेश्वर। नंदा गौरा कन्याधन योजना के लाभ से वंचित छात्राओं ने गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि 2019 में स्कूल की लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है। उनके आवेदन बाल विकास विभाग तक नहीं पहुंच सके। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी ने मामले की जांच बिठा दी है और सीडीओ को निर्देश दिए हैं। नंदा गौरा कन्याधन योजना के तहत छात्राओं ने 12वीं पास के बाद 2019 में आवेदन किए। उन्हें आवेदन स्कूल में करने थे। आरोप है कि उनके आवेदन पत्र बाल विकास विभाग तक नहीं पहुंच सके। 2020 में इंटर पास करने वाली छात्राओं को योजना का लाभ मिलने की भनक उन्हें लग गई। वह गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी विनीत कुमार को ज्ञापन सौंपा। कहा कि स्कूल की लापरवाही का दंश उन्हें मिला है।उन्होंने आवेदन पत्र जमा कर उन्हें योजना का लाभ देने की मांग की। इस मौके नीलम टंगड़िया, गीता टंगड़िया, करिश्मा, यशोदा, अंजू, भगवती आदि मौजूद थे। जिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीर बताते हुए जांच का आश्वासन दिया।उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।