अधिवक्ताओं की समस्याओं का निदान प्राथमिता: अर्जुन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला अधिवक्ता संघ पौड़ी ने बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष अर्जुन भंडारी का स्वागत किया। अर्जुन भंडारी बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंचे थे।
गुरूवार को बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष अर्जुन भंडारी पौड़ी पहुंचे। यहां अधिवक्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भंडारी ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी अधिवक्ता की असामियक मौत पर स्वजनों को तीन लाख का मुआवजा व गंभीर बीमारी से जूझने पर एक लाख की आर्थिक सहायता दिलाए जाने के लिए प्रयासरत हैं। वर्तमान में अधिवक्ता की मौत होने पर एक लाख व गंभीर बीमारी से जूझने पर 50 हजार की आर्थिक धनराशि दी जाती है। भंडारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान आर्थिक संकट झेल रहे अधिवक्ताओं की आर्थिक सहायता भी की गई है। अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए वह हर समय तत्पर हैं। स्वागत समारोह में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मेहरबान सिंह, पर्व अध्यक्ष आशीष जदली, उपाध्यक्ष राकेश सामवेदी, सचिव आमोद नैथानी, अमृता रावत, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।