पर्यावरण मित्र रखने के लिए शासनादेश के तहत करें काम
रुद्रपुर। नगर पालिका सभासदों ने बैठक कर प्रस्ताव पारित किया। जिसमें शासन से मोहल्ला स्वच्छता समिति के गठन की अनुमति और 60 सफाई मजदूरों को रखने की मांग की है। शासन ने मामले में कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही शासन से जारी शासनादेश में मोहल्ला स्वच्छता समिति के गठन से लेकर जनसंख्या के अनुपात में पर्यावरण मित्र के चयन के निर्देश दिये हैं। नगर पालिका सभासदों ने बीती 25 मार्च को पालिकाध्यक्ष सोनी राणा की अध्यक्षता में बैठक कर अपर निदेशक शहरी विकास निदेशालय को पत्र भेजा। जिसमें उन्होंने पालिका में मोहल्ला स्वच्छता समिति का गठन किए जाने की अनुमति मांगी थी। प्रस्ताव में सभासदों ने कहा नगर पालिका क्षेत्र में 60 सफाई मजदूरों को मोहल्ला स्वच्छता गठन कर वार्ड वार रखे जाने, वार्ड में मोहल्ला स्वच्छता समिति गठन कर समिति के तहत स्वच्छक व पर्यावरण मित्र के चयन का निर्णय लिया गया। समिति में जो भी सफाई मजदूर रखे जाएंगे उनके परिवार का सदस्य किसी भी विभाग में नियमित कर्मचारी नहीं होना चाहिए। पालिकाध्यक्ष ने कहा शासन ने मोहल्ला स्वच्छता समिति के तहत पर्यावरण मित्र रखने की शासनादेश के तहत रखने की अनुमति दी है। शासनादेश का वह अध्ययन कर रही हैं। इसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा।