Uncategorized

तहसील में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर धरना दिया

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। तहसील में व्याप्त अनियमितताओं की जांच एवं फर्जी तरीके से दर्ज कराये मुकदमे के विरोध में ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। साथ ही शीघ्र अनियमितताओं में सुधार नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। शुक्रवार को इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन जिलाध्यक्ष नायब सिंह धालीवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसील में नारेबाजी की। उन्होंने कहा गदरपुर तहसील में अनियमितताएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। जहां तैनात कर्मचारियों की मनमानी हर किसी के लिए भारी पड़ रही है। कुछ समय पूर्व ग्राम कनकटा निवासी बलवीर सिंह पुत्र स्व. बक्शीश सिंह ने एक मृत वकील के मुख्त्यारे खास के आधार पर कुछ लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए गदरपुर तहसील में मुकदमा दर्ज करवाये थे। जब उन्होंने मृतक वकील के मुख्त्यारे की प्रमाणित प्रतिलिपि आरटीआई लगाकर तहसील प्रशासन से मांगी। लेकिन तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो द्वारा प्रमाणित प्रतिलिपि उपलब्ध नहीं कराई। जिस पर उन्होंने सूचना का अधिकार अधिनियम का सहारा लिया। प्रथम अपील में भी रजिस्ट्रार कानूनगो द्वारा आयोग के आदेश की अवहेलना की और मृतक वकील के मुख्त्यारे खास की प्रमाणित प्रतिलिपि उपलब्ध नहीं कराई गई। आरोप था बलबीर सिंह द्वारा तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो एवं कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके थाना गदरपुर में एक फर्जी तहरीर के आधार पर एक नाबालिग सहित पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। जोकि अपने आप में गंभीर मामला है, क्योंकि जिस नाबालिग के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है वह रेड रोज कान्वेंट स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र है। कहा तहसील कर्मचारियों और पुलिस प्रशासन द्वारा बिना मामले की जांच किए झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है, उसकी निष्पक्षता से जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। धरने की जानकारी मिलने पर एसडीएम बाजपुर विवेक प्रकाश के निर्देश पर तहसीलदार बाजपुर प्रेम सिंह द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली गई और निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन लेकर धरना समाप्त कराया गया। यहां भूपेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, अरमान सिंह, संजीव कम्बोज, मोतीराम, बृजेश कंबोज, संदीप सिंह धालीवाल, गुड्डन चतुर्वेदी, मनजीत सिंह, हरभजन सिंह मक्कड़, सन्नी चौधरी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!