धनराज बने सहकारी बैंक में उपमहाप्रबंधक
पिथौरागढ़। धारचूला व्यास घाटी के नप्ल्चु निवासी धनराज सिंह नपलच्याल के जिला सहकारी बैंक अल्मोडा में उपमहाप्रबंधक पद में पदोन्नति होने पर गांव व क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि धनराज ने 1995 में जिला सहकारी बैंक बुलंदशहर में कनिष्ठ शाखा प्रबंधक पद से सेवा की शुरुआत की। 1996 में नैनीताल जिला सहकारी बैंक में,2001 में वरिष्ठ प्रबंधक के रुप में कार्य किया। वह 2014 से प्रभारी उप महाप्रबंधक पद पर कार्यरत थे। पदोन्नति के बाद उनकी नियुक्ति जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा में हुई है। नप्ल्चू के ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह नपलच्याल सहित अन्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।