जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में लैंसडौन-डेरियाखाल मोटर मार्ग और सतपुली-एकेश्वर मोटर मार्ग पर एक-एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गये। दुर्घटना में एक की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को यहां राजकीय बेस अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया।
थाना लैंसडौन के प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द गैरोला ने बताया कि शनिवार सुबह एक ट्रक कोटद्वार से सरकारी राशन लेकर रिखणीखाल जा रहा था। जडयाना डेरियाखाल के पास ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। ट्रक में चालक समेत दो लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही लैंसडौन पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची। थाना लैंसडौन के प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द गैरोला ने बताया कि दुर्घटना में चालक 30 वर्षीय प्रविन्दर सिंह पुत्र बलवन्त सिंह ग्राम मंडोला पोस्ट असनखेत तहसील लैंसडौन की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। आपातकालीन सेवा वाहन 108 की मदद से गंभीर रूप से घायल नीरज को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है।
डब्बल सिंह राजस्व उपनिरीक्षक पट्टी गुराड़स्यूं ने बताया कि सरकारी राशन लेकर कोटद्वार से ट्रक नौगांखाल जा रहा था। शनिवार सुबह करीब सवा आठ बजे सतपुली-एकेश्वर-नौगांवखाल मोटर मार्ग पर ग्राम बडोली के पास ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर नीचे गिर गया। घटना के समय वाहन में केवल चालक ही मौजूद थे। उन्होंने बताया कि चालक 26 वर्षीय रवि थापा पुत्र नेम बहादुर निवासी गिवई स्रोत कोटद्वार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हो आपातकालीन सेवा वाहन 108 की मदद से राजकीय चिकित्सालय सतपुली में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने रवि थापा की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार रैफर कर दिया। राजकीय बेस अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला ने बताया कि घायल नीरज और रवि थापा की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया है।