प्रयोगात्मक परीक्षाएं 15 अप्रैल से
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार में हाईस्कूल के संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की तीन दिवसीय प्रयोगात्मक परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होंगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत ने बताया कि इंटरमीडिएट ड्राइंग की प्रयोगात्मक परीक्षा 8 अप्रैल को, जीव विज्ञान की 7 अप्रैल को, भूगोल की 8 अप्रैल को और समाजशास्त्र की 22 अप्रैल को संपन्न होगी।