राइंका स्यांकोट का नाम हो राइंका द्यारीनौला
बागेश्वर। राइंका स्यांकोट की जमीन स्यांकोट गांव की नहीं बल्कि द्यारीनौला के ग्रामीणों के नाम है। विद्यालय के अटल उत्कृष्ट योजना में चयन होने पर यह खुलासा हुआ है। अब द्यारीनौला के ग्रामीण विद्यालय का नाम स्यांकोट के बजाए द्यारीनौला करने की मांग करने लगे हैं। इस आशय का एक ज्ञापन उन्होंने एसडीएम को भेजा है। विद्यालय का नाम उनकी मांग के अनुसार नहीं किया गया तो वह अपनी जमीन नहीं देंगे। द्यारीनौला के ग्रामीण सोमवार को कांडा तहसील पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीएम के नाम संबोधित ज्ञापन उनके पेशकारा को सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि राइका स्यांकोट का चयन अटल उत्कृष्ठ योजना के लिए हो गया हैं, जब जमीन हस्तांतरण की बात आई तो 25 नाली भूमि द्यारीनौला गांव के ग्रामीणों की है। ग्रामीणों का कहना है कि जब स्कूल का नाम दस्तावेजों में द्यारीनौला है तो स्कूल का नाम भी इसी नाम से होना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में पूरन चंद्र कांडपाल, जीवन कांडपाल, योगेश कांडपाल और ललित कांडपाल आदि शामिल हैं। उन्होंने साफ लफ्जों कहा कि यदि उनकी मांगों को अनदेखी किया गया तो ग्रामीण इसके लिए आंदोलन करेंगे। स्कूल का नाम अटल आदर्श इंटर कॉलेज द्यारीनौला करा कर ही दम लेंगे।