चम्पावत। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका के द्वितीय चरण का मूल्यांकन शुरू हो गया है।
मूल्यांकन में हाईस्कूल के पांच विषयों में 43356 और इंटर के चार विषयों में 12360 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
होना है। उप नियंत्रक एचएन जोशी और पर्यवेक्षक पीसी जोशी ने बताया कि हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के
लिए 11 टेबल लगाई गई हैं। हाईस्कूल में 108 परीक्षक और 22 अंकेक्षक मूल्यांकन करेंगे। इंटरमीडिएट के लिए लगाई
गई पांच टेबल में 31 परीक्षक और आठ अंकेक्षक मूल्यांकन करेंगे। बताया कि दो अतिरिक्त टेबल लगाई गई हैं। उन्होंने
बताया कि प्रथम चरण का मूल्यांकन कार्य 13 से 19 जून तक किया गया। कहा कि द्वितीय चरण का कार्य 28 जून से
15 जुलाई तक चलेगा। बताया कि पहले चरण में हाईस्कूल की 45 और इंटर में 44 फीसदी मूल्यांकन पूर्ण किया गया।
कंप्यूटर आपरेटर में विक्रमाजीत चौहान, इंटर कोठार में अनूप कौशल व डीपी शर्मा, हाईस्कूल में वीरपाल सिंह और
राजेन्द्र गिरी की ड्यूटी लगाई गई है। कामेश्वर सिंह और डीके मिश्रा को सह उप नियंत्रक बनाया गया है।