वनाग्नि से निपटने को तिलौन के जंगल में मॉक ड्रिल
-आग बुझाने में बेहोश हुए कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराने का पूर्वाभ्यास
चम्पावत। जंगल में लगी आग से निपटने के लिए तिलौन के जंगल में मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ, वन और अग्निशमन विभाग की टीम ने जंगल में लगी आग बुझाई। इस दौरान आग बुझाते हुए बेहोश हुए कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराने का पूर्वाभ्यास भी किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान डेढ़ हेक्टेयर वन क्षेत्र में लगी आग बुझाई गई। चम्पावत के रेंजर केआर टम्टा ने बताया कि गुरुवार को पुनेठी वन पंचायत के समीप तिलौन के आरक्षित वन में मॉक ड्रिल किया गया। बताया कि वनाग्नि की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ, वन, पुलिस और अग्निशमन की टीम तिलौन पहुंची। इस दौरान टीम ने डेढ़ हेक्टेयर क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाया। वनाग्नि को काबू में करने के दौरान वन कर्मी कृष्णानंद जोशी घायल हो गए। उन्हें मौके पर ऑक्सीजन देकर जिला अस्पताल में पहुंचाने का अभ्यास भी किया गया। मॉक ड्रिल में तहसीलदार ज्योति नपलच्याल, एसडीओ एमएस सेमिया, एनडीआरएफ के इंचार्ज भूपाल सिंह माहरा, वन विभाग के 19, राजस्व के पांच, एनडीआरएफ के 18, पुलिस दस, शिक्षा विभाग के एक, पशुपालन के तीन और स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारी मौजूद रहे।