स्पोर्ट्स कॉलेज लेलू के निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप
पिथौरागढ़। स्पोर्ट्स कॉलेज लेलू में ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था से निर्माण कार्य में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग की। ग्रामीणों ने कार्यवाही नहीं होने पर जिला कार्यालय में आंदोलन करने की चेतावनी दी है। शुक्रवार को लेलू के प्रधान रवींद्र सिंह व पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह सौन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन दिया। कहा कि 2014 में पूर्व विधायक मयूख महर के कार्यकाल में स्पोर्ट्स कालेज की नींव रखी गई। पूर्व में जिला प्रशासन को स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हो रही थी। लेलू के ग्रामीणों ने स्थानीय युवाओं को नौकरी देने की मांग की शर्त पर 1 हजार नाली गौचर,पनघट भूमि सरकार को उपलब्ध कराई। सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश सरकार ने बाहर की कार्यदायी संस्था यूपी निर्माण निगम को स्टेडियम बनाने का कार्य सौंपा। जिसने निर्माण के दौरान काफी अनियमितताएं की हैं। उन्होंने 10 दिनों के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।