पौड़ी गढ़वाल के पाटीसैंण में मैक्स वाहन दुर्घटना में चालक की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। पाटीसैंण-ग्वाड-थापली मोटर मार्ग पर शुक्रवार सांय मैक्स वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चालक की मौत हो गई। राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद चमोली ने बताया शुक्रवार सांय छ: बजे के आसपास ग्वाड तल्ला से सवारियों को छोड़कर पाटीसैंण की ओर आ रही मैक्स ग्वाड तल्ला की सरहद के निकट ही दुर्घटनाग्रस्त होकर पचास मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में 35 वर्षीय वाहन चालक ईश्वर सिंह पुत्र विक्रम सिंह, निवासी केसरपुर पाटीसैंण गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों द्वारा घायल को खाई से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पाटीसैंण पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने वाहन चालक को मृत घोषित कर दिया। शनिवार सुबह राजस्व पुलिस द्वारा पंचनामा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैण में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।