शिक्षक संघ ने दी धरना-प्रदर्शन व तालाबंदी की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद पौड़ी गढ़वाल ने मंडलीय अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) गढ़वाल मंडल पौड़ी द्वारा कला विषय में आवेदन करने से वंचित प्राथमिक शिक्षकों को सम्मिलित नहीं किये जाने पर धरना-प्रदर्शन व तालाबंदी जैसे कदम उठाने की चेतावनी दी है। इसके बावजूद भी मांग पर कार्यवाही नहीं हुई तो संघ माननीय उच्च न्यायालय की शरण लेगा।
शनिवार को संघ की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री दीपक नेगी ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को माध्यमिक विद्यालयों में एलटी स्नातक वेतनक्रम में पदोन्नति हेतु 30 प्रतिशत विभागीय पदोन्नति के माध्यम से पदोन्नति के अवसर प्रदान किये जाते है। पूर्व सेवा नियमावली-2019 के अनुसार मंडलीय अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) गढ़वाल मंडल पौड़ी द्वारा मार्च 2021 में आवेदित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करवा दी गई है, जबकि उत्तराखण्ड अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) (संशोधन) सेवा नियमावली-2021 की अधिसूचना 25 फरवरी 2021 को संशोधन कर कला विषय के लिए बीएड की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई थी, लेकिन मंडलीय अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) गढ़वाल मंडल पौड़ी द्वारा कला विषय की शैक्षिक योग्यता में संशोधन के पश्चात भी छूटे अभ्यर्थियों से आवेदन न मांग कर पूर्व में आवेदित अभ्यर्थियों की 19 मार्च 2021 को पदोन्नति के लिए काउंसिलिंग करवा दी गई। उच्चाधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण गढ़वाल मंडल के कई प्राथमिक शिक्षक पात्रताधारित होने के पश्चात भी पदोन्नति से वंचित रह गये है। जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है। बैठक में दीपक नेगी, विपुल भंडारी, चंद्रमोहन रावत, संजय धस्माना, देवेंद्र नेगी, सुनील खंतवाल, महेंद्र जदली, दीपक सजवाण, मधुसूदन हिंदवान, हेमंत परंदियाल, पंकज जोशी, कुलगौरव द्विवेदी, बलवंत नेगी, सुरेंद्र, शमशेर जंग, जितेंद्र सिंह, जसपाल असवाल, विजयपाल रावत, अर्जुन सिंह, तूलालोचन, राकेश रावत आदि मौजूद थे।