पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों में टैंकरों या अन्य माध्यमों से पहुंचाएं पानी: धन सिंह
-उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने ली बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विकास भवन सभागार में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान डॉ. रावत ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के जिन स्थानों पर पेयजल किल्लत है, वहां टेंकर या अन्य माध्यमों से पानी पहुंचाएं। जिन स्थानों पर हैंडपंप लगाए जाने की आवश्यकता है, वहां सर्वे कर आबादी वाले स्थानों पर हैंडपंप लगाए जाए।
शनिवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने जिला उद्यान, कृषि, पेयजल, जल संस्थान, लोनिवि, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य तथा पर्यटन विभाग के संबंधित अधिकारी, उपजिलाधिकारी श्रीनगर, पौड़ी एवं जिला आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनमानस के कार्यों को गंभीरता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में पानी की समस्या ज्यादातर बनी रहती है। वहां टैंकरों या अन्य माध्यमों से पानी पहुंचाए जाए। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में संचालित की जा रही पेयजल, पंपिंग योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करें। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जर्जर स्कूलों को चिंहित कर सूची जिला आपदा अधिकारी को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के 55 गांवों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। खिर्सू चौबट्टा व पैठाणी में जल्द ही टैक्सी स्टैंड का कार्य शुरू किया जाएगा। डॉ. रावत ने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में कृषि विभाग की ओर से कराई जा रही घेरबाड़, चैक डेम, टैंक तथा उद्यान विभाग के पॉलीहाउस, खिर्सू में कीवी तथा सेब के प्लांटेशन की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि जिन लाभार्थियों को लाभ मिल चुका है, उनका अनुभव साझा करने के लिए छोटी-छोटी वीडियो क्लीप बनाकर जनमानस को प्रेरित करें। लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाएं। मंत्री ने कहा कि हर गांव को सड़क से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। डॉ. रावत ने पर्यटन विभाग की समीक्षा दौरान कहा कि एक माह के अंदर बासा-2 का निर्माण कार्य पूर्ण करें। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, जिला सहकारी समिति अध्यक्ष नरेंद्र रावत, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, जिला विकास विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी केएस रावत सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।