सफाई कर्मी जुटे नहर की सफाई में
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रविवार को जहां लॉकडाउन के कारण सभी लोग घरों में कैद थे वहीं नगर निगम के सफाई कर्मचारी जान जोखिम में डालकर नहर की सफाई करने में लगे हुए थे।
प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए रविवार को लॉकडाउन (कफ्र्यू) घोषित किया गया है। रविवार को कोटद्वार में कफ्र्यू लगा था, लेकिन नगर निगम के कर्मचारी जान जोखिम में डालकर सफाई कार्य में लगे हुए है। खोह नदी से होकर पानी की नहर झंडाचौक से मालिनी मार्केट से होते हुए देवीरोड की ओर जाती है। बारिश होने पर पिछले दिनों बाजार का सारा कूड़ा नहर में जमा चला गया। जिससे नहर पूरी तरह से जाम हो गई और नहर का गंदा पानी सड़क पर बहने लगा। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार को नगर निगम के कर्मचारियों ने नहर की सफाई कर नहर में फंसे हुए कचरे को बाहर निकाला।