पाटी के व्यापारी आज से तीन दिन बंद रखेंगे बाजार
चम्पावत। पाटी बाजार में तीन दिन के अंदर 15 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को व्यापार मंडल ने आपातकालीन बैठक की। बैठक में व्यापारियों ने सर्वसम्मति से आवश्यकीय सेवा को छोड़ कर सभी प्रतिष्ठान को 27 से 29 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया। सोमवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपेश पचौली की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। व्यापारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाना आवश्यक हो गया है। बैठक में सर्वसम्मति से 27 से 29 अप्रैल तक बाजार बंद का फैसला लिया। बताया गया कि इस दौरान आवश्यकी सेवा को छोड़ सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। व्यापारियों ने बंद के दौरान सभी लोगों से घर पर ही रहने की अपील की। बताया कि प्रशासन को इस फैसले से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने प्रशासन से भी इस कार्य में सहयोग करने की अपील की है। बैठक में महामंत्री दीपक भट्ट, हेम शर्मा, दीपक सोराड़ी, ललित पचौली, बहादुर मेहता, तेज सिंह बिष्ट, सुरेश भट्ट आदि मौजूद रहे।